Contact Info

Chitragupt Colony, Badaun Road, Bareilly.

We Are Available 24/ 7. Call Now.

राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले में लगातार गिरावट के बीच मंगलवार को थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दैनिक मामलों में कमी के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी नीचे आ रहा है। मंगलवार को कोरोना के 250 से कम मामले सामने आए और 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 228 संक्रमित मिले और 12 मरीजों की मौत हुई। 364 स्वस्थ भी हुए। संक्रमण दर 0.22 फीसदी से बढ़कर 0.32 फीसदी हो गई है। वहीं, सोमवार को 131 नए मामले सामने आए थे और 16 मरीजों की मौत हुई थी। मंगलवार को घटने के बजाय 97 कोरोना के मामले बढ़ गए, हालांकि मौतों की संख्या में चार कमी आई है।

दिल्ली में अबतक 14,31,498 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1403569  स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से कुल 24,851 मौतें हो चुकी हैं। मृत्युदर 1.74 फीसदी है। अब सक्रिय मरीज 3078 रह गए हैं। इनमें से अस्पतालों में 1819 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्र में 97 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 93 रोगी हैं। होम आइसोलेशन में 841 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

विभाग के अनुसार, रविवार को 71291 टेस्ट हुए, जिसमें 0.32 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर से 48452 और रैपिड एंटीजन से 22839 जांच की गई। दिल्ली में अभी तक दो करोड़ 39 लाख 44 हजार टेस्ट हो चुके हैं। कुल संक्रमण दर 7.02 प्रतिशत है।

Share:

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *