Contact Info

Chitragupt Colony, Badaun Road, Bareilly.

We Are Available 24/ 7. Call Now.

न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए ना सिर्फ डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया, बल्कि नीदरलैंड्स को भी हार का स्वाद चखा दिया। अपने तीसरे मुकाबले में अब उनका सामना बांग्लादेश से होगा, जो इंग्लैंड के हाथों हार का जख्म लेकर मैदान में उतरेगी।

चोट से जूझ रहे केन विलियमसन इस मैच से टीम में वापसी कर सकते हैं। रचिन रविंद्र की फॉर्म और केन की वापसी टीम मैनेजमेंट को कुछ नपे तुले फैसले लेने पर मजबूर कर सकती है। ऐसे में प्लेइंग 11 में कप्तान की जगह बनाने के लिए मार्क चैपमैन को बाहर बैठना पड़ सकता है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच यह मैच 13 अक्टूबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

बांग्लादेश के स्पिनर्स करेंगे कमाल

बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 13 ओवर 102 रन देते हुए 8 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, 400 रनों का आंकड़ा पार करने से रोक दिया। मेहदी हसन  और शोरफुल इस्लाम  ने जहां मिलकर 7 विकेट लिए। वहीं, लिटन दास और मुशफिकुर रहीम  ने अर्धशतक जड़े, लेकिन इन चारों खिलाड़ियों की मेहनत रंग नहीं लाई।


administrator