Contact Info

Chitragupt Colony, Badaun Road, Bareilly.

We Are Available 24/ 7. Call Now.

बरेली जिला अस्पताल में अब मरीजों को भर्ती करने के लिए अब ट्रैफिक को रोकना नहीं पड़ेगा। स्ट्रेचर में मरीज भीड़ में घुसे बिना ही वार्डों में शिफ्ट हो सकेंगे। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अगले हफ्ते फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी गई है।

महाराणा प्रताप संयुक्त जिला चिकित्सालय दो हिस्सा में बंटा हुआ है। एक हिस्से में प्रशासनिक भवन, ओपीडी, ओटी व इमरजेंसी है। वही, दूसरे हिस्से में आर्थोपेडिक वार्ड, जनरल वार्ड, टीबी वार्ड, आइसोलेशन वार्ड स्थित हैं। अक्सर इमरजेंसी ने मरीज को वार्ड में शिफ्ट करने के लिए स्ट्रेचर पर जिला अस्पताल रोड से होकर निकलना पड़ता है। स्ट्रेचर में लेटे मरीज को हादसे से बचाने के लिए कर्मचारी दोनों ओर से ट्रैफिक को रोक देते हैं। तब मरीज शिफ्ट हो पाता है।


administrator