Contact Info

Chitragupt Colony, Badaun Road, Bareilly.

We Are Available 24/ 7. Call Now.

दातागंज समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के ग्राम कुनिया रायपुर में कोरोना बैक्सीन लगाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को विना टीके लगाएँ बापस लौटना पड़ा। गांव के लोग टीका नही लगबाने की जिद्द पर अड़े रहे और किसी ने भी टीके नही लगवाये।

बता दे कि इस गांव की जनसंख्या लगभग एक हजार हैं, जिसमे आज स्वास्थ्य विभाग की टीम 45 साल बाले व्यक्ति के टीके लगाने गई, लेकिन इस गांव के लोग टीका नही लगबाने की जिद्द पर अड़े रहे और किसी ने भी टीके नही लगवाये। वही जब इस बारे में टीम से जानकारी ली गई तो टीम ने बताया कि केवल दस लोंगो के टीके लगे हैं और कोई भी टीका लगबाने को तैयार नही हुआ। जब कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी सभी देश वासियों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील करते हैं, लेकिन ग्रामवासी वैक्सीन लगबाने को बिल्कुल तैयार नही है। इससे सवाल ये उठता है कि सरकार का जो कोरोना मुक्त बनाने का सपना कैसे पूरा होगा।

-हुक्म सिंह की रिपोर्ट

Share:

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *