Contact Info

Chitragupt Colony, Badaun Road, Bareilly.

We Are Available 24/ 7. Call Now.

रविवार को खेले गये दिन के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 98 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने सुनील नरेन की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 235 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ कोलकाता अंक तालिका में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं, लखनऊ का  नेट रनरेट -0.371 हो गया और टीम पांचवें पायदान पर पहुंच गई।

236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम को पहला झटका 20 रन के स्कोर पर लगा। इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर उतरे अर्शिन कुलकर्णी को मिचेल स्टार्क ने आउट किया। वह सिर्फ नौ रन बना सके। टीम को दूसरा झटका केएल राहुल के रूप में लगा जो 25 रन बनाकर लौटे। इस मैच में मार्कस स्टोइनिस के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। उन्होंने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रनों की पारी खेली। कोलकाता के खिलाफ दीपक हुड्डा ने पांच, निकोलस पूरन ने 10, आयष बडोनी ने 15, टर्नर ने 16 क्रुणाल पांड्या ने पांच, युद्धवीर सिंह ने सात, रवि बिश्नोई ने दो रन बनाए। वहीं, नवीन-उल-हक बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे कोलकाता के लिए हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा रसेल ने दो और मिचेल स्टार्क व सुनील नरेन को एक-एक सफलता मिली।

मुंबई इंडियंस अब सनराइजर्स हैदराबाद का खेल बिगाड़ने उतरेगी

आज प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस के लिए सोमवार को जब वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत दर्ज करने के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद का खेल खराब करने पर होंगी। मुंबई की टीम 11 मैचों में आठ मैच हारकर 10वें पायदान पर है, लेकिन सनराइजर्स अभी 10 मैचों में छह जीत के साथ पांचवें स्थान पर है और अगर वह ये मुकाबला हार जाती है तो उसके लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी कठिन हो जाएगी।

इसके बाद उसे बचे तीन मैचों में से कम से दो मैच जीतने होंगे। इसके साथ ही मुंबई के पास पिछले मुकाबले में हैदराबाद के हाथों मिली हार का हिसाब चुकता करने का अवसर होगा। वानखेड़े की पिच अगर बल्लेबाजी के अनुकूल होती है तो सनराइजर्स के बल्लेबाजों के एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद है जो वे मौजूदा सत्र में कई बार कर चुके हैं।

Share: