Contact Info

Chitragupt Colony, Badaun Road, Bareilly.

We Are Available 24/ 7. Call Now.

दिल्ली-मुजफ्फरपुर और दिल्ली-सहरसा के बीच दो जोड़ी और विशेष ट्रेनों का संचालन चार और पांच मई से शुरू किया जाएगा। शुक्रवार को रेलवे ने समय सारणी जारी कर दी।

04044 दिल्ली-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन-

04044 दिल्ली-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन का संचालन चार से 28 मई तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को किया जाएगा। यह ट्रेन शाम 7:40 बजे दिल्ली से चलने के बाद रात 12:28 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटिलपुत्र, होजीपुर होते हुए अगले दिन शाम 7:20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी में 04043 मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन का संचालन पांच से 29 मई तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को किया जाएगा। मुजफ्फरपुर से रात 10:30 बजे चलने के बाद यह ट्रेन अगले दिन शाम 7:35 बजे बरेली आएगी और रात 11.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

04074 दिल्ली-सहरसा विशेष ट्रेन-

04074 दिल्ली-सहरसा विशेष ट्रेन का संचालन पांच से 30 मई तक प्रत्येक रविवार और बृहस्पतिवार को किया जाएगा। दिल्ली से रात 10:10 बजे चलने के बाद यह ट्रेन रात 1:35 बजे बरेली आएगी। यहां से सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगू सराय, खगड़िया, मानसी, बख्तियारपुर होते हुए अगले दिन रात 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

वापसी में 04073 सहरसा-दिल्ली विशेष ट्रेन का संचालन सात मई से एक जून तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को किया जाएगा। यह ट्रेन तड़की 5:30 बजे सहरसा से चलने के बाद रात 2:49 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

Share: