Contact Info

Chitragupt Colony, Badaun Road, Bareilly.

We Are Available 24/ 7. Call Now.

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान  ICC मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC Men’s T20I Cricketer of the Year) चुने गए हैं। रिजवान को ICC ने  क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट में साल 2021 में किए उनके दमदार प्रदर्शन के लिए इस खिताब से नवाजा है। साल 2021 में मोहम्मद रिजवान का T20 इंटरनेशनल करियर कमाल का रहा है। उनके फॉर्म में गजब की निरंतरता दिखी। उन्होंने पाकिस्तान की जीत में कुछ यादगार पारियों की स्क्रिप्ट लिखी।

मोहम्मद रिजवान ने बीते साल यानी 2021 में कुल 29 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 73.66 की औसत और 134.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 1326 रन बनाए। ये तो इस पाकिस्तानी कीपर के विकेट के आगे का कमाल रहा। इस दौरान विकेट के पीछे से भी इन्होंने 24 शिकार पकड़कर अपने गेंदबाजों और टीम का का आसान किया।

बता दें कि पिछले साल खेले गए टी20 में रिज़वान की धाकड़ पारी के दम पर पाकिस्तान ने भारत को पहली बार वर्ल्ड कप के किसी मैच में हराया। पाक टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 68 जबकि मोहम्मद रिजवान ने 79 रनों की धांसू पारी खेली।

दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और रिजवान के बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में ही 152 रन बना लिए और 10 विकेट से जीत हासिल की। भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रह ग।


author