Contact Info

Chitragupt Colony, Badaun Road, Bareilly.

We Are Available 24/ 7. Call Now.

राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना को लेकर मामलों में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को राजधानी में कोरोना के 11486 नेए मामले की षुष्टि हुई है, जबकि कोरोना के 45 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं शुक्रवार को कोरोना के 10,756 नए मामले सामने आए थे, जबकि कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई थी। मामलों में बढ़ोतरी होने के साथ ही संक्रमण दर में 16.34 फीसदी दर्ज हुई है, जबकि इससे एक दिन पहले 18.04 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई थी वहीं 38 मौतें रिकॉर्ड हुई थी।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में 70,226 सैंपलों की जांच की गई है। राहत की बात यह भी है कि कोरोना से 14,802 मरीज ठीक हुए हैं। अधिक मरीजों के ठीक होने की वजह से दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है।

बीते 24 घंटे में दिल्ली के अस्पातलों में 2423 मरीज भर्ती रहे हैं। जबकि 44115 होम आइसोलेशन में हैं। वहीं कुल सक्रिय मामलों की बात करें तो 17,82,514 हो गए हैं जबकि मौत का आंकड़ा 25,586 हो गए हैं।

शनिवार को को कंटेनमेंट जोन की संख्या  43,457 रिकॉर्ड की गई है, जबकि शुक्रवार को कंटेनमेंट जोन का आंकड़ा 42,239 था।


author