Contact Info

Chitragupt Colony, Badaun Road, Bareilly.

We Are Available 24/ 7. Call Now.

दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया थोड़ा बहुत भी एक्टिव रहते हैं तो आपने प्रजापति न्यूज़ चैनल का नाम तो सुना ही होगा जिस पर 14.6 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है उत्तर प्रदेश में यह चैनल दूसरे नंबर पर है

तो दोस्तों आज हम प्रजापति न्यूज के ओनर विशाल प्रजापति
के विषय में बात करने जा रहे हैं।
जो अपने चैनल प्रजापति न्यूज की वजह से काफी फेमस है
वैसे तो दोस्तों इन के फेमस होने का कारण इनके चैनल से ज्यादा
इनका यूनिक अंदाज है
जिसके कारण लोग इनकी वीडियोस का अपलोड होने बेताबी से इंतजार करते हैं
दोस्तों विशाल प्रजापति वर्तमान में बरेली शहर में रहकर अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं
जी हां यह वही बरेली है जिसका झुमका और बर्फी दोनों ही बहुत फेमस है

यूट्यूब करियर की शुरुआत : –

दोस्तों इन्होंने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत 2013 में की।
जब इन्होंने यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया
लेकिन यह उस पर प्रोफेशनली 2017 से एक्टिव हुए ।
दोस्तों जब इन्होंने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की तब इन्हें यह भी नहीं पता था की यूट्यूब से पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
जब इनके यूट्यूब पर एक लाख सब्सक्राइबर्स पूरे  हुए तब इन्होंने अपने चैनल का नाम प्रजापति फिल्म प्रोडक्शन से बदलकर प्रजापति न्यूज रख लिया ।

  1. क्योंकि दोस्तों यूट्यूब की दुनिया में ये चीज बहुत मायने रखती हैं
    कि आप जिस तरह का कंटेंट अपने चैनल पर अपलोड कर रहे हैं आपके चैनल का नाम उसके अकॉर्डिंग ही होना चाहिए ।
    दोस्तों इनके एक भाई भी हैं जिनका नाम है आकाश प्रजापति
    दोस्तों जब इन्होंने यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा तो हर कदम पर साथ देने वाले इनके भाई आकाश प्रजापति थे
    दोस्तों वर्तमान में विशाल प्रजापति के “प्रजापति न्यूज” के अलावा भी कई सारे चैनल है जो अच्छी ग्रोथ पर है
    अभी इन्होंने अपनी एक पूरी टीम बना रखी है जिसमें प्रोफेशनल एडिटर से लेकर स्क्रिप्ट राईटर,
    ट्रांसलेटर और वॉयसओवर है

दोस्तों विशाल प्रजापति का जन्म
लखीमपुर खीरी में हुआ और इनके पिता लखीमपुर के जाने-माने डॉक्टर भी थे लेकिन यह कभी भी अपने पिता पर आश्रित नहीं रहे और इनके अंदर जो कुछ कर दिखाने की लगन थी
उस कारण यह आज इस मुकाम पर आ पहुंचे जहां तक पहुंचना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है
तो दोस्तों यह था विशाल प्रजापति का 0 से लेकर 14.6 मिलियन तक पहुंचने तक का सफर ………….


administrator