Contact Info

Chitragupt Colony, Badaun Road, Bareilly.

We Are Available 24/ 7. Call Now.

यूपी/बरेली जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर रश्मि पटेल ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने सपा के प्रत्याशी विनीता गंगवार को 21 वोटो से हरा दिया। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पहले मतदान हुआ बाद में मतदान का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमे रश्मि पटेल को विजयी घोषित किया गया। गौरतलब है भाजपा के पास जिला पंचायत की 15 सीटे थी वही सपा के पास 26 सीटे थी, बसपा के पास 6 सीट व अन्य के पास सीटे थी।

रश्मि पटेल ने जीत के लिए सभी का जताया कार्यकर्ताओ, परिवारजनों और बड़ो का आभार

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने अपनी जीत के लिए सभी का आभार जताया, उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है वह उसे अच्छे से निभाएंगी।
भाजपा के बड़े नेताओं ने जीत में निभाई बड़ी भूमिका
रश्मि पटेल को अध्यक्ष बनाने में भाजपा के बड़े नेताओं ने टीम वर्क करते हुए नजर आए। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने रश्मि पटेल की जीत को तय करने के लिए चाणक्य की भूमिका निभाई।

सुभाष पटेल से ताल्लुक रखती है रश्मि पटेल

रश्मि पटेल पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता सुभाष पटेल के पुत्र सीमान्त पटेल उर्फ गोपाल की पत्नी है। प्रशांत पटेल उनके देवर है।प्रशांत पटेल भी भोजीपुरा सीट से चुनाव लड़ चुके है। माना जा रहा है पटेल परिवार की अध्यक्ष पद के बहाने बरेली के राजनीति में अपना पैर मजबूती से रखने जा रही है।

जिला/बरेली से पवन कुमार के खास रिपोर्ट 18 इंडिया नेटवर्क के लिए।


administrator