Contact Info

Chitragupt Colony, Badaun Road, Bareilly.

We Are Available 24/ 7. Call Now.

यूपी हरदोई ज़िले में एक पोल्ट्री फार्म मुर्गा पालन फार्म खुलने से आस पास के इलाकों में मक्खियों का जमावाड़ा इस कदर बढ़ गया है कि लोगो का रहना और जीना भी दूबर हो गया है ग्रामीणों को सता रहा है महामारी फैलने का भय।अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी जब कोई निस्तारण नही हुवा तो मजबूर होकर इलाके के सैकड़ो लोगो ने नदी में खड़े होकर अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह शुरू कर दिया ।किसान यूनियन भी जल सत्याग्रह में हुई शामिल। पीड़ित लोगों ने जय जवान जय किसान नारे की जमकर की नारेबाजी।

हरदोई जिले में पोल्ट्री फार्म हाउस के चलते मक्खियों के जमावड़े का आतंक और खौफ इस कदर व्याप्त हो गया है कि इलाके के सैकड़ो लोगो को आज नदी में खड़े होकर जल सत्याग्रह करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आज सैकड़ो की संख्या में लोगो ने महिलाओं सहित गोमती नदी में खड़े होकर अनिश्चित कालीन जल सत्याग्रह शुरू कर दिया।थाना पिहानी के चपर तला गांव में बरनाला पोल्ट्री फार्म के खुलने से आस पास के गांवों में मक्खियों का प्रकोप इस कदर फैल गया है मक्खियों की चपेट में आने से गांव वालों का रहना दूबर हो गया है।हजारों की संख्या में मक्खियों के झुंड गांवों में घरो में घुस कर लोगो का जीना दुस्वार किये है।इलाके के लोगो को महामारी फैलने का भय सता रहा है ग्रामीणों की माने तो मक्खियों के कारण कई गांवों में महामारी फैल सकती है और सैकड़ो लोगो की जाने खतरे में पड़ सकती है।किसान यूनियन के नेता राजू गुप्ता व नीरज कुमार ने संबंधित अधिकारियों से कई बार इस पोल्ट्री फार्म को बंद कराने या हटाये जाने की शिकायत की लेकिन उनकी फरियाद किसी ने नही सुनी और न ही कोई कार्यवाही की गई।आखिरकार मजबूर होकर इलाके के सैकड़ो लोगो ने आज गोमती नदी में छाती तक डूबकर खड़े होकर अनिश्चित कालीन जल सत्याग्रह शुरू कर दिया गुस्साए लोगों ने नदी में खड़े होकर की जमकर नारेबाजी।ग्रामीणों के इस धरने प्रदर्शन की खबर जब प्रशासन को लगी तो एसडीएम व पुलिस बल काफी देर बाद मौके पर पहुंचा । एसडीएम के समझाने के बावजूद भी गुस्साए ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन जारी रक्खा और पोल्ट्री फार्म बन्द कराने या हटाने की मांग पर अड़े रहे।खबर लिखे जाने तक जल सत्याग्रह जारी रहा।राजू गुप्ता किसान यूनियन के नेता ने आज के जल सत्याग्रह की जानकारी दी और पोल्ट्री फार्म के द्वारा फैल रहे मक्खियों के प्रकोप की भी जानकारी दी।सुनिए उन्ही की जुबानी।

जिला/हरदोई से आशीष सिंह की खास रिपोर्ट 18 इंडिया नेटवर्क के लिए।

Share:

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *