Contact Info

Chitragupt Colony, Badaun Road, Bareilly.

We Are Available 24/ 7. Call Now.

 

बदायूँ/कुंवर गांव । थाना क्षेत्र के गांव बनगढ़ में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया ।घटना करीब 1बजे की है जहां कुंवर गांव बिजली उपकेंद्र पर तैनात जेई सतीश चन्द्र अपनी टीम के साथ गांव बनगढ़ में बिजली चोरी पकड़ने गए थे जहां उन्होंने गांव में लगभग आधा दर्जन लोगों के घरों में चोरी से चल रही बिजली पकड़ ली थी।जिसके बाद वह गांव में शुवराती पुत्र सादीन के घर पहुंचे जहां उन्होंने बिजली चोरी होते हुए की वीडियो बनाली थी ।जिसके बाद युवक ने बिजली विभाग की कार्यवाही से बचने के लिए ग्रामीणों की मदद से बिजली टीम पर हमला बोल दिया । और कुछ कर्मचारियों को घर में बंधक बनाकर कर उनके साथ मारपीट कर दी । जहां कचहरी बिजली घर पर तैनात एसएसओ के परिवार के एक युवक ने टीम को घर में बंधक बनाकर कर पीट दिया जिससे बिजली विभाग की टीम में शामिल जेई सतीश चन्द्र सहित चार लोग टीजीटू विश्वनाथ प्रताप , संविदाकर्मी लाइनमैन अजय और जेई का ड्राइवर घायल हो गया ।जिसमें जेई सतीश चन्द्र का पैर टूट गया।

बताया जाता है कि आरोपी पहले छः माह पूर्व भी एक संविदा कर्मी लाइनमैन के साथ मारपीट कर चुके हैं जिसका समझौता बदायूं कचहरी विधुत स्टेशन पर तैनात एसएसओ ने करवा दिया था। जहां गांव एक माह में लगातार चार बार ट्रांसफार्मर फुकने के कारण विधुत चोरी होने के संदेह में जांच के लिए गांव पहुची थी विधुत बिभाग की टीम। हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जहां अन्य आरोपी
घटना स्थल से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
बिजली विभाग की तरफ से घटना की तहरीर थाने में दे दी है सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्यबाही की जाएगी।

जिला-बदायूं से शिवकुमार की खास रिपोर्ट 18 इंडिया नेटवर्क के लिए।

Share:

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *