Contact Info

Chitragupt Colony, Badaun Road, Bareilly.

We Are Available 24/ 7. Call Now.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) के बचे हुए 31 मैच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत में नहीं कराएगा। BCCI के सीईओ हेमांग अमीन 29 मई को BCCI की होने वाली स्पेशल बैठक में IPL के बचे हुए मैच कराने के लिए इंग्लैंड और UAE में कराए जाने का प्रस्ताव रखेंगे। हालांकि अमीन की पहली पसंद UAE है।

टी-20 वर्ल्ड कप भारत से UAE में शिफ्ट होने पर ही वे IPL इंग्लैंड में कराना चाहते हैं। अमीन BCCI के साथ ही IPLके भी सीईओ हैं। अमीन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि IPLके बचे हुए मैच UAE में कराना उनकी पहली पसंद है। BCCI सचिव जय शाह ने IPLके बचे हुए मैचों और भारत में अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर चर्चा करने के लिए स्पेशल बैठक बुलाई है।

कोरोना की वजह से IPL 2021 को बीच सेशन में रोका गया

कोरोना की वजह से IPL के 14वें सेशन को बीच में रोक दिया गया था। सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा, KKR के संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती, CSK के बॉलिंग कोच एल बालाजी और बैटिंग कोच माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद BCCI और IPL प्रशासन के पास लीग को बीच सेशन में रोकने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था।


administrator