एशेज से ध्यान हटाये, भारत को हराने पर ध्यान लगाए इंग्लैंड टीम- पूर्व स्पिनर ग्रेम स्वान

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अब बेस्ट नहीं रह गई है। इसलिए इंग्लैंड को एशेज को महत्व देने की बजाय भारत के खिलाफ सीरीज पर ध्यान देना चाहिए। स्वान ने कहा कि टीम इंडिया को उनके घर में हराना बड़ी बात है। इंग्लिश टीम ने आखिरी बार 2012 में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब बेस्ट नहीं रही
स्वान ने कहा, ‘इंग्लैंड टीम हमेशा एशेज सीरीज के बारे में सोचती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2000 के दशक की तरह मजबूत नहीं रही। हमें भी उनके खिलाफ सीरीज को लेकर चिंता करने की बजाय मौजूदा सीरीज पर ध्यान देना चाहिए। हमें इससे आगे बढ़कर मौजूदा दौर की सबसे मजबूत टीम भारत को हराने पर ध्यान देना चाहिए।
8 साल से अपनी जमीन पर नहीं हारा है भारत
स्वान ने कहा कि इंग्लैंड ही वह विदेशी टीम है जिसने भारत को उनके घर में 2012 में हराया था। हमें इस प्रदर्शन को दोहराने पर ध्यान देना चाहिए।’ स्वान ने कहा कि अगर इंग्लैंड को बेस्ट होना है, तो उन्हें सिर्फ एशेज के बारे में सोचना छोड़ना होगा। साथ ही दुनिया की अन्य टीमों को भी हराने पर ध्यान देना होगा।
सबसे बेहतरीन स्पिन अटैक वाली भारतीय टीम को हराने का सही मौका
स्वान ने कहा कि इंग्लिश टीम के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन स्पिन अटैक वाली भारतीय टीम को हराने का यही सही मौका है। उन्होंने ने कहा हम भारत को तब तक नहीं हरा सकते जब तक उनके स्पिनर्स विकेट लेते रहेंगे। 2012 में केविन पीटरसन ने भारतीय स्पिन अटैक को शानदार तरीके से हैंडल किया था। उन्होंने स्पिन के खिलाफ अटैकिंग शॉट्स लगाए। हमें इसी ब्लू प्रिंट पर आगे बढ़ना है।
स्वान ने 60 टेस्ट में 255 विकेट लिए थे
41 साल के स्वान ने इंग्लैंड के लिए 2008 से 2013 के बीच 60 टेस्ट खेले। इसमें उन्होंने 255 विकेट लिए थे। इंग्लैंड की टीम को भारत दौरे पर 4 टेस्ट, 5 टी-20 और 3 वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होगी। पहले 2 टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने गुरुवार को टीम का ऐलान भी किया। इंग्लिश टीम के 9 खिलाड़ी पहली बार भारत में खेलेंगे। वहीं, भारत ने भी 19 जनवरी को इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था।